कार्यकर्ताओं के बल पर ही भाजपा आज सर्वोच्च शिखर पर है: सांसद हेमा मालिनी

 

 

 

मथुरा। सांसद हेमा मालिनी को पुनः तीसरी बार की लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने के बाद उनके मंगलवार को मथुरा प्रथम आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं में सांसद हेमा मालिनी का भव्य स्वागत किया।

वहीं सांसद हेमा मालिनी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता का सम्मान सर्वोपरि है और रहेगा। कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ एवं आत्मा होते हैं। कार्यकर्ताओं के बल पर ही पार्टी आज अपने सर्वोच्च शिखर पर है। वहीं जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी श्याम चतुर्वेदी ने बताया कि हेमा मालिनी मंगलवार मथुरा पहुंची। वहीं उन्होंने कहा कि सांसद के प्रथम आगमन पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित स्वागत सम्मान छाता विधानसभा मथुरा-वृंदावन विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने सांसद हेमा मालिनी का स्वागत सम्मान किया। वहीं उन्होंने बताया जिला अध्यक्ष निर्भय पांडे द्वारा संस्कृति यूनिवर्सिटी एवं जीएलए यूनिवर्सिटी में कुलधापति नारायण दास अग्रवाल द्वारा भव्य स्वागत किया गया। तत्पश्चात सांसद हेमा मालिनी वृंदावन अपने निवास ओमेक्स पहुंची वहां महानगर अध्यक्ष महानगर अध्यक्ष घनश्याम लोधी कार्यकर्ताओं के साथ पटुका एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया ।

इस अवसर कैबिनेट प्रतिनिधि नरदेव चौधरी सतपाल चौधरी मीडिया प्रभारी श्याम चतुर्वेदी विजय शर्मा श्याम शर्मा जनार्दन शर्मा धर्मवीर अग्रवाल देवेश पाठक अजय परखम नरेश चौधरी महेश शर्मा राजवीर सिंह भानु प्रताप योगेश द्विवेदी नरेश शर्मा बलराम शर्मा समेत भाजपा के कई नेता भी मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]