
पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट करने वाले 4 महिला-पुरुष गिरफ्तार
मथुरा। आपसी झगड़े की सूचना पर पहुंचे पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट गाली-गलौज व सरकारी कार्य में बाधा डालने वाले 4 महिला पुरुषों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। घटना बलदेव थाना क्षेत्र के गांव गोठा की है। बताया जाता है बुधवार को डायल 112 के माध्यम से पीआरबी पुलिस कर्मियों को सूचना मिली कि दो पक्षों में आपस में मार पिटाई झगड़ा हो रहा है। सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। झगड़ा करते लोगों ने समझाने के दौरान उनके साथ धक्का-मुक्की कर मार पिटाई कर दी। इसकी सूचना पुलिस कर्मियों ने तत्काल थाना प्रभारी बलदेव संजय कुमार त्यागी को दी। उन्होंने तुरंत दरोगा प्रविंद्र कुमार के साथ पुलिस बल मौके पर भेजा। जब तक पुलिसकर्मियों से मारपीट करने वाले चारों आरोपी फरार हो गए।
गुरुवार को थाना पुलिस ने दबिश देकर सुबह 10 बजे के करीब आरोपी खुनिया और रामसहाय सहित 2 महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार शशि पत्नी पूरन निवासी गोठा ने सूचना दी कि रास्ता निकलने को लेकर देवेंद्र खुनिया और रामसहाय सहित 3 महिलाएं झगड़ा कर रहे हैं। मौके पर पहुंचे पीआरबी पुलिसकर्मियों ने जब शिकायतकर्ता पक्ष को बचाया तो दूसरे पक्ष ने उनके साथ मारपीट कर दी।
घटना के संबंध में शिकायतकर्ता के पति पूरन निवासी ग्राम गोठा ( दघेटा ) थाना बल्देव द्वारा थाना बल्देव पर मु.अ.सं. 509/2022 धारा 147/148/452/323/504/506 भादवि पंजीकृत कराया गया है ।