
जीआरपी ने पांच मोबाइल चोर पकड़े 13 मोबाइल बरामद
मथुरा। रेल गाड़ियों में यात्रा करने वाले लोगों के मोबाइल चोरी करने वाले पांच चोरों को जीआरपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 13 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। जीआरपी थानाध्यक्ष संदीप तोमर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी एक गिरोह ट्रेनों में यात्रा कर रहे लोगों के मोबाइल फोन चोरी कर रहा है। जीआरपी ने गिरोह की तलाश के लिए टीम बनायी। मुखबिर की
सूचना पर मथुरा जंक्शन रेलवे प्लेटफार्म संख्या 8,9 और 10 पर आगरा की साइड में स्थित खंडहर आवास के समीप छापे मारी की और पांचों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए चोरों में सोनू उर्फ राजू, दिनेश, अंकित, ज्ञानेन्द्र जैन और जितेन्द्र सिंह शामिल हैं। इनके पास से मिले मोबाइल लाखों रूपये के हैं। पूछताछ के दौरान इन लोगों ने ट्रेनों में मोबाइल चोरी की घटनाओं को स्वीकार किया।