
रेलवे की केबिल चोरी करते दो आरोपी गिरफ्तार
कोसीकलां । रेलवे पुलिस बल ने रेलवे स्टेशन के दूर संचार कार्यालय गोदाम से सिग्नल केबल चोरी करते समय दो आरोपियों को पकड़कर उनके कब्जे से चोरी किया सामान बरामद कर कार्रवाई की गई है। आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक गिर्राज प्रसाद मीणा ने बताया कि मुखविर की सूचना पर गोदाम के आसपास निगरानी के लिए एसआई ज्ञान प्रकाश, दिगम्बर सिंह, क्राइम विंग के आईपीएफ योगेश कुमार, सीटी निरेजन सिंह को लगाया गया था। रात्रि में करीब एक बजकर 15 मिनट पर उन्हे दो संदिग्ध गोदाम से चोरी करते नजर आए।
जब आरपीएफ टीम ने घेराबंदी का प्रयास किया तो उन्होने भागने का प्रयास किया। टीम ने
उन्हे पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम अजय उर्फ छेदी, रविंद्र उर्फ सूरज निवासी होडल, पलवल, हरियाणा बताया।
उनके कब्जे से विभिन्न तरह का चोरी की गई केविलें बरामद कर चालान कर दिया।