
डीएम एसएसपी की अध्यक्षता मे लगाया गया समाधान दिवस
मथुरा। जिलाधिकारी मथुरा शैलेंद्र कुमार तथा एस एसपी मथुरा शैलेष कुमार की अध्यक्षता मे छाता तहसील मे संपर्ण समाधान दिवस लगाया गया।
जिलाधिकारी मथुरा ने बताया कि समाधान दिवस विगत शनिवार को लगना था परंतु गोवर्धन मे लगने वाले मेले के कारण शनिवार की जगह आज सोमवार को
आयोजित किया गया है। इस समाधान दिवस मे कुल 47 शिकायतें प्राप्त हुई है जिनमें से 2 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही गया है। साथ ही अधिकारियों को शिकायतों के निस्तारण के लिए आदेशित किया गया तथा जिन शिकायतों का निस्तारण नहीं हो पा रहा है उनके लिए संयुक्त रूप से टीम बनाकर निस्तारण करने के लिए कहा गया है।
वहीं एसएसपी मथुरा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस से संबंधित तीन शिकायतें है जिनमें जमीनी और राजस्व की शिकायतें है उनके लिए टीम घटित करके निस्तारण के लिए आदेश दिया गया है। इस दौरान पुलिस विभाग, बिजली विभाग, नगर पंचायत, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, आपूर्ति विभाग आदि के अधिकारी उपस्थित रहे।