
निगम की भूमि से हटाया गया अवैध कब्जा
मथुरा । जयसिंहपुरा खादर में नगर निगम की भूमि गाटा संख्या 303 क्षेत्रफल लगभग 7 हेक्टेयर पर किसी व्यक्ति के द्वारा अवैध कब्जा कर खेती की जा रही थी। सूचना मिलने पर नगर आयुक्त के निदेर्शों के क्रम में नगर निगम की टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर राकेश कुमार त्यागी सहायक नगर आयुक्त
के निर्देशन में उक्त जमीन को अपने कब्जे में लेकर ट्रैक्टर से जुतवाकर नगर निगम स्वामित्व का बोर्ड स्थापित कराया गया। अवैध कब्जा मुक्त कराई गई भूमि की कीमत लगभग 7 करोड़ रुपए है। मौके पर राधे बिहारी, गंगाराम, विष्णु अग्रवाल राजस्व निरीक्षक के साथ-साथ ई टी एफ टीम उपस्थिति रही।