विहिप ने किया मथुरा में डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

 

 

मथुरा। विहिप महानगर इकाई ने गुरुवार को केंद्रीय समिति के आव्हान पर देश में हिन्दू जनमानस पर हो रहे हमले के विरोध में जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया। धरने का शुभारंभ सामूहिक हनुमान चालीसा के पाठ से किया गया। प्रदर्शन में पालक अधिकारी व प्रांत सह मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि पिछले कुछ समय से देश भर मे इस्लामिक जेहादी कट्टरता बढ़ती जा रही हे योजना पूर्ण तरीके से हिन्दू जनमानस पर हमले किए जा रहे हे वर्ष प्रतिपदा एवं श्री राम जन्म शोभायात्रा पर हमले किए गये हे जिसके कारण अनेक स्थानों पर कर्फ्यू लगाना पड़ा और देश भर मे तनाव की स्थिति बनी । हिंदू समाज ने धर्य रखा जिससे कोई बड़ी अनहोनी नही हुई।

विहिप अध्यक्ष अमित जैन द्वारा कहा गया कि अभी हाल मे भाजपा नेत्री नुपूर शर्मा व नवीन जिंदल के बयान को लेकर विगत दो शुक्रवॉर को जुम्मे की नमाज़ के बाद मज्ज़िदो से हमले किए गये जिसमे हिंदूओ के घरो दुकानो, वाहनो, संपतियो आदि को नुकसान पहुंचाया गया। इसके अलावा सरकारी व मंदिर की संपतियो को भारी नुकसान पहुंचाया।

बजरंग दल महानगर संयोजक मोहित नोहवार ने कहा की जहा घटनाए हुई है वहा हिंदू समाज को प्रशासन सुरक्षा प्रदान करे और आरोपियो की विरुद्ध सुसंगत धारा मे अभियोग पंजीकृत करे। महानगर सह मंत्री गोकुलेश गौतम ने कहा हम सरकार से माँग करते है कि मज्ज़िदो और मदरसो मे हो रही गेर क़ानूनी गतिविधियो पर अंकुश लगाया जाये।

धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन में बंटी ठाकुर प्रान्त सुरक्षा प्रमुख विजय लक्ष्मी संयोजक दुर्गा वाहिनी मुरारी लाल विभाग मठ मंदिर प्रमुख देवेंद्र शर्मा महानगर संत संपर्क प्रमुख संतोष राजोरिया दीनदयाल प्रखंड अध्यक्ष विपिन गुप्ता गायत्री नगर प्रखंड अध्यक्ष ललित अग्रवाल भूतेश्वर नगर अध्यक्ष नीरज श्रीवास्तव अभिनव श्रीवास्तव, देवेंद्र महंत आकाश ठाकुर कैलाश राघव राम शर्मा दीनदयाल महेश बंटी लक्ष्मण सुमित अंशुल चेतन अभिषेक कृष्णा गोपाल अजय शिवम प्रदीप दिनेश आशीष दीपक समर आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]