उच्च प्राथमिक विद्यालय, औरंगाबाद को गोद लेंगे पं. श्रीकान्त शर्मा

 

 

 

मथुरा।मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के आह्वान पर मथुरा विधानसभा विधायक पंडित श्रीकान्त शर्मा औरंगाबाद स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय को गोद लेंगे। उन्होंने इसकी जानकारी शुक्रवार को दी। शिक्षा व्यवस्था उन्नत बनाने के लिए मुख्यमंत्री जी ने सभी विधायकों व अधिकारियों को एक-एक स्कूल गोद लेने का आह्वान किया है।

माननीय विधायक ने पहले भी मथुरा विधानसभा में विधायक निधि व सीएसआर के तहत स्कूलों, कॉलेजों, स्पोर्ट्स स्टेडियम व कार्यालयों के 178 परिसरों में 126 आरओ लगवाये हैं। इस श्रृंखला में औरंगाबाद उच्च प्राथमिक विद्यालय में भी आरओ लगवाया गया है। स्कूल में पंखे भी लगवाये हैं। पूर्व में स्कूल के निरीक्षण व छात्रों के साथ संवाद के दौरान मिले सुझावों के अनुसार उन्होंने स्कूल में अन्य सुविधाएं विकसित करने की बात कही थी।

अध्ययन व अध्यापन का माहौल बेहतर करने की दिशा में अब स्कूल में पढ़ रहे 460 छात्रों व अध्यापकों के लिए अन्य सुविधाएं विकसित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि स्कूल को सुंदर, सुरक्षित व सुविधा युक्त बनाने के लिए कार्य होंगे। पेयजल, शौचालय, फर्नीचर, बाउंड्रीवाल जैसी बुनियादी सुविधाओं के अलावा स्मार्ट क्लास का भी प्रबंध किया जाएगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]