अमर शहीद चंद्रशेखर आज़ाद के जन्म दिवस पर पुष्पांजलि अर्पित

 

 

मथुरा । हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लकिन एसो. के कमांडर इन चीफ चंद्रशेखर आजाद का 118वां जन्म दिवस अखिल भारतीय सांप्रदायिकता विरोधी समिति की इकाई ने स्थानीय भगत सिंह पार्क में पुष्पांजलि व दीप दान कर मनाया।

अमर शहीदों की जय जय कार इंकलाब जिंदाबाद कौमी एकता जिंदाबाद के नारो के साथ की गई।

इस अवसर पर वक्ताओं ने आजाद की जीवनी और कृतित्व की विशद चर्चा करते हुए कहा कि समाजवादी जनवाद का शहीदों का सपना कौमी एकता के राज मार्ग पर चल कर ही पूरा होना सम्भव है

जिसे मोदी और योगी की मौजूदा सरकारें ध्वस्त करने पर आमादा हैं। वक्ताओं ने अंग्रेजो की तर्ज पर हिन्दु पानी मुस्लिम पानी जैसी प्रथा के पुनर्जीवन के प्रयास की आलोचना की जिसका नमूना कांवड़ियों संबंधी आदेश हैं। वक्ताओं ने अमर शहीद क्रांतिकारी शिरोमणि आजाद के जीवन संदेश से शिक्षा लेने पर जोर दिया।

कार्यक्रम में अध्यक्ष कामरेड शिवदत्त चतुर्वेदी संयोजक वैद्य मनोज गौड़ समेत कीर्ति कुमार कौशिक उमाशंकर शर्मा गफ्फ्फर अब्बास इन्द्र कुमार बजाज सुशील सागर सुनील उपाध्याय इंद्रजीत गौतम धीरज सैनी शेर मोहम्मद रामभरोसे गोस मौहम्मद नहनू आदि ने पुष्पांजलि अर्पित कर विचार व्यक्त किये।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]