
नवयुक्त शहर कोतवाली प्रभारी का परशुराम शोभा यात्रा समिति ने किया स्वागत
मथुरा। भगवान परशुराम शोभायात्रा समिति के द्वारा शहर कोतवाली के नवयुक्त प्रभारी उमेश चन्द्र त्रिपाठी का का स्वागत सम्मान किया गया और उन्हें शुभकामनाऐ व बंधाई दी। समिति ने आशा जताई कि आपके द्वारा काईम पर कंट्रोल व त्यौहारो अच्छी सेवा जनता को मुहैया होगी।इस अवसर पर महासचिव के के शर्मा ललित स्वामी वंशी तिवारी प्रमोद पचौरी राजेश पत्रकार तरुण शर्मा पंकज शास्त्री लबबू पंडित राजेश शर्मा मनोज शर्मा (लाला स्वीट) सर्वश शर्मा विजय शर्मा आशीष शर्मा श्याम शर्मा आदि उपस्थित थे