412 ब्राह्मण मेधावी छात्र छात्राएं हुए सम्मानित

 

 

मथुरा।  सर्वोदयी ब्राह्मण विकास संस्थान द्वारा रविवार चित्रकूट मसानी पर उमा पीठेस्वर स्वामी रामदेवानंद जी सरस्वती की अध्यक्षता में 412 ब्राह्मण मेधावी छात्र-छात्र सम्मानित किए गए सर्वप्रथम भगवान परशुराम की चित्रपट पर भूतपूर्व मंत्री एवं विधायक मथुरा वृंदावन श्रीकांत शर्मा संस्थान अध्यक्ष सोहनलाल शर्मा समाज सेवी एसके शर्मा भाजपा नेता कृष्ण कुमार मुन्ना भैया संस्थान सचिव नारायण प्रसाद शर्मा घनश्याम हरियाणा महिला सभा के अध्यक्ष डॉक्टर जमुना शर्मा मालती भार्गव उमा शर्मा डॉक्टर ललित शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ शशांक पाठक एवं उनके सहयोगी जनों द्वारा स्वस्तिवाचन गणेश वंदना कर भगवान परशुराम आरती वंदन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ हुआ सर्वप्रथम कक्षा 12 सीबीएसई बोर्ड एवं यूपी बोर्ड के छात्रा अदिति शर्मा भानु प्रताप तिवारी को लैपटॉप प्रदान किया गया है इसी क्रम में ध्रुव गोधनिया महक भार्गव आयुषी सारस्वत अनन्या पचौरी उदय शुक्ला महिमा शर्मा को स्मार्टफोन प्रदान किए गए हाई स्कूल यूपी बोर्ड एवं सीबीएसई बोर्ड में वंश पचौरी दर्शित शर्मा को डैक्स कंप्यूटर भूमि पचौरी जितेश पचौरी पारुल शर्मा राव्य सारस्वत कृतिका शर्मा अंशुल भार्गव को स्मार्टफोन प्रदान कर 412 बच्चों को प्रमाण पत्र ,मेडल, गिफ्ट , पटका पहनकर पदाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया इससे पूर्व विधायक श्रीकांत शर्मा द्वारा बच्चों को भविष्य की शुभकामनाएं की गई एसके शर्मा द्वारा बच्चों को मेहनत करके समाज का नाम रोशन करने की अपील की गई संस्थान सचिव द्वारा वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी गई इस अवसर पर संस्थान द्वारा एक परिचय पत्रिका का निशुल्क सभी को वितरण की गई साथ में जयप्रकाश शर्मा द्वारा सभी बच्चों अभिभावकों को सुगंधित धूपबत्ती वितरण की गई कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आरएस तिवारी अनिल कौशिक पप्पू गौतम कृष्ण मुरारी दीक्षित केके गौतम सुरेंद्र मुकुट वाले श्याम गोसाई रोहित शर्मा जयप्रकाश शर्मा मुरलीधर शर्मा पंकज शर्मा एडवोकेट राम कुमार सारस्वत आलोक नागर पी पी शर्मा विजय रिणवा डॉ उमा शर्मा विनीत शर्मा इंजीनियर दिनेश शर्मा मुकेश शर्मा बिहारी लाल गोस्वामी अवधेश कुमार गौतम एडवोकेट राजकुमार गौतम इंजीनियर जयप्रकाश शर्मा मुकुट मणि शर्मा अनुराग पाठक दीपक शर्मा राम गोपाल शर्मा आदि मौजूद थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]