
महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन
मथुरा। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष विक्रम वाल्मीकि के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने आसमान छूती महंगाई के खिलाफ होली गेट चौराहे पर विरोध प्रदर्शन किया।श्री बाल्मीकि ने कहा कि आज पूरे देश की जनता महंगाई से जूझ रही है, लेकिन देश एवं प्रदेश की भाजपा सरकार कुंभकरण की नींद सो रही है। आज गरीब लोग और गरीब होते जा
रहे हैं और पैसे वाले और अमीर होते जा रहे हैं। एक मजदूर के कमाने से घर का खर्चा नहीं चल रहा है। केंद्र सरकार के बजट में गरीब एवं मध्यम वर्ग के लिए कोई प्रावधान नहीं है। बजट दिखावटी है।इस मौके पर इंडिया गठबंधन कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी मुकेश धनगर, नीलम कुलश्रेष्ठ, शालू अग्रवाल, अबरार कुरैशी, पुनीत बघेल, विवेक अग्रवाल, मनोज गौड़, जिलानी कादरी, अब्दुल रहमान, विपुल पाठक, अप्रीतम सक्सेना, राखी चौहान, महेश चतुर्वेदी, गंगेश्वर सिंह, शैलेंद्र चौधरी, इंद्रजीत गौतम एवं नसरुद्दीन अब्बासी आदि शामिल थे।