
लोकसभा स्पीकर परिवार ने किया रूद्राभिषेक
मथुरा। वृंदावन में प्रियाकान्तजु मंदिर पर चल रहे नौ दिवसीय पार्थिव – शिवलिंग महोत्सव का मंगलवार को – समापन हो गया । अंतिम दिवस देवकीनंदन महाराज के साथ – लोकसभा स्पीकर ओम बिडला की – पत्नी अमता बिड़ला, उनकी माताजी शांति देवी एवं पुत्री कामाक्षी बिडला भी रूद्राभिषेक में शामिल हुईं। परिवार ने रूद्राभिषेक कर शिव अराधना की । सम्पूर्ण आयोजन में श्रद्धालुओं ने ब्रज की माटी से 21 लाख पार्थिव शिवलिंग संकल्प को पूर्ण करते हुये 22 लाख ग्यारह हजार पार्थिव – शिवलिंग बनाये । ऊँ नमः शिवायः मंत्र उच्चारण के साथ शिवभक्तों ने शिवलिंग पर पंचामृत से अभिषेक किया। अभिषेक पश्चात भक्तों ने ‘अब जाओ भोलेनाथ विसर्जन है…’ भजन गाते हुये पार्थिव शिवलिंग यमुना में विसर्जित किये । धर्मगुरु देवकीनंदन महाराज ने कहा कि भगवान हमसे कभी अलग नहीं होते। संसार की मोह-माया में फंसकर मानव ही उन्हें बिसरा देता है। कथा से पूर्व आयोजन में सेवा देने वाले कार्यकतीओं को स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये ।