
गांव पलसो के आकाश बने दरोगा
गोवर्धन । महाराज सभी की मनोकामना पूरी करते हैं ऐसा ही एक उदाहरण गांव पल्सौ मैं देखने को मिला गरीबी से जूझ रहे परिवार के होनार आकाश दीक्षित पुत्र श्री चंद्रभान दीक्षित का उत्तर प्रदेश सरकार मैं दरोगा के पद पर चयन हुआ है। गांव के लोग बड़े धूमधाम से बहुत जोर शोर से खुशियां मना रहे हैं और एक दूसरे को बधाइयां दे रहे हैं खुशी के इस माहौल इनके चाचा मुकेश दिक्षित एडवोकेट ने ढेर सारी बधाइयां देते हुए एक दूसरे को लड्डू खिलाए और गांव वालों को खूब मिठाइयां वितरित की। शिक्षा जगत के सर्वश्री प्राचार्य डॉ ललित मोहन शर्मा बीएसए कॉलेज मथुरा और अन्य शिक्षा साथियों ने भी नव चयनित दरोगा को ढेर सारी शुभकामनाएं दी और उन्होंने कहा कि भगवान के यहां देर है अंधेर नहीं। बधाइयां देने वाले शिक्षकों में डॉ बी के गोस्वामी, डॉ अशोक कौशिक, डॉ राजकुमार शर्मा, डॉ. रवीश शर्मा, डॉ नवीन अग्रवाल, डॉ कपिल कौशिक अजय कुमार उपाध्याय डॉ राम दत्त मिश्रा, डॉ बीपी राय, डॉ प्रवीण शर्मा मौजूद रहे इन सब ने भी आकाश दीक्षित को ढेर सारी शुभकामनाएं दी और अपना आशीर्वाद दिया।