योगी मंत्री मंडल में श्रीकान्त और लक्ष्मी के साथ राजेश चौधरी भी बन सकते है मंत्री

 

 

मथुरा। उत्तर प्रदेश में भाजपा को मिले प्रचंड बहुमत के बाद अब योगी सरकार की दूसरी पारी की शुरुआत होगी। नये मंत्री मंडल को लेकर प्रयास शुरू हो गये है। कयास लगाये जा रहे है कि इस बार मंत्री मंडल में नये चेहरो को अधिक संख्या में मौका मिलने की प्रबल संभावनाएं है। इस मंत्री मंडल में मथुरा की पांचों सीटों पर विजय पताका फहराने वाले पार्टी के सभी विधायकों में से 3 को मंत्री बनने का मौका मिल सकता है। इसमें नये मंत्री के रूप में मांट में एतिहासिक जीत दर्ज करने वाले राजेश चौधरी को शामिल करने के आसार काफी जताये जा रहे है। इसकी बजह स्पष्ट है कि राजेश ने मांट में 8 बार के विधायक रहे बसपा के पं. श्याम सुन्दर शर्मा को हरा कर वो काम किया है जो पहले किसी भी नेता द्वारा संभव नही हो सका था।

मांट में राजनीति के चाणक्य के रूप में विख्यात श्री शर्मा का तिलिस्म ऐसा था कि यहां से चुनाव लडने वाले उनके विरोधी उनसे टक्कर तो दूर अपनी जमानत बचाने को बडी कामयाबी मानते थे। मांट के लोगों को व्यक्तिगत रूप से जानने पहचानने वाले श्याम सुन्दर शर्मा के लिए मांट न केवल एक विधान सभा थी बल्कि वह उनका घर आंगन जैसा था। उनके घर हर समय मांट क्षेत्र की जनता का जमाबडा प्रायः बना रहता था। ऐसे धुरन्धर के सामने राजेश चौधरी एक बच्चे सरीखे ही थे। लेकिन इस विधान सभा के नौहझील ब्लॉक में राजेश की पकड़ को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन पर क्षेत्र में और अधिक मेहनत करने का दबाव बनाते हुए चुनाव की तैयारी करने को कहा। सूत्रों की माने तो भाजपा के कई केंद्रीय मंत्रियों से जुडे रहने के चलते राजेश चौधरी के कार्य कलापो की जानकारी मुख्यमंत्री तक पहुंचती रहती थी। लगातार क्षेत्र में उनकी सक्रियता को देखते हुए ही योगी ने उनपर विश्वास जताते हुए उनको अपने कोटे से टिकट दिलवायी थी। जिस पर राजेश ने खरा उतर कर साबित कर दिया कि भविष्य में वह पार्टी के लिए खास बन कर दिखायेंगे।

अब जब मुख्यमंत्री के रूप में योगी की दूसरी पारी शुरू होने जा रही है तो ऐसे में राजेश को मंत्री मंडल में शामिल करने को लेकर संभावनाएं लाजिमी है। जनपद में पूर्व केबिनेट मंत्री श्रीकान्त शर्मा और लक्ष्मी नारायण की लोकप्रियता बरकरार है तो उनका मंत्रीमंडल में पूर्ववत ही बने रहना बनता है तो मांट विस से अभूतपूर्व प्रदर्शन करने वाले राजेश चौधरी को उनके पुरूस्कार के रूप में मंत्री मंडल में शामिल किया जाना भी बनता है। इस तरह जनपद से योगी के नये मंत्री मंडल में तीन चेहरों का शामिल होने की आशंकाएं प्रबल है। योगी मंत्री मंडल में मथुरा से बन चर्चाओं के अनुसार यहां दो कैबिनेट और 1 राज्य मंत्री बन सकते हैं। मथुरा और छाता सीट से जीते श्री कांत शर्मा और चौधरी लक्ष्मी नारायण को कैबिनेट मंत्री तो मांट सीट जीतने पर इनाम के तौर पर राजेश चौधरी को राज्य मंत्री बनाया जा सकता है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]