
फुटपाथ निर्माण पर नाराज व्यापारी सिटी मजिस्ट्रेट से मिले
मथुरा। गोवर्धन चौराहे से मण्डी चौराहे के मध्य अनावश्यक रूप से बनाये जा रहे फुटपाथ से व्यापार पर पड़ने वाले प्रभाव व आम कारिगरों को होने वाली परेशानी को देखते हुये नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के पदाधिकारियों के साथ गोवर्धन चौक मण्डी चौराहा मार्ग व्यवसायी समिति के सैकड़ों व्यापारियों द्वारा नगर मजिस्ट्रेट से मुलाकात कर तत्काल इस निर्माण को रोकने की मांग की। व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के महामंत्री सुनील अग्रवाल ने कहा कि पूर्व में जब इस सम्बन्ध में सांसद हेमामालिनी राज्यसभा सांसद, चौ. तेजवीर सिंह, मेयर विनोद अग्रवाल, जिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह आदि के साथ निर्माणकर्ता एन०एच०ए०आई० के वरिष्ठ अधिकारियों को मौका मुआयना व व्यक्तिगत रूप से इससे होने वाली परेषानी के सम्बन्ध में अवगत करा दिया गया है उसके बाद भी फुटपाथ निर्माण किसी भी हालत में नहीं होने दिया जायेगा व्यापार मण्डल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुरूमुखदास व सहमहांमत्री रामचन्द्र खत्री द्वारा कहा गया कि हाईवे पर पुल से लगा हुआ प्लेटफार्म पहले से ही बना है तथा इस रोड पर पैदल आवागमन बिल्कुल भी नहीं है। सड़क पहले से ही
काफी सकरी है जिससे यहां हमेशा जाम लगा रहता है व इस निर्माण से जाम की समस्या और गम्भीर हो जायेंगी। समिति के महामंत्री कन्हैया मार्बल व उपाध्यक्ष महेश लोहिया द्वारा कहा गया कि इस मार्ग पर अधिकांश दुकाने भवन निर्माण सामग्री जैसे गाटर, पत्थर, टाईल्स, सरिया, लकड़ी से सम्बन्धित है जिनका कि लोडिंग अनलोडिंग लम्बे ट्रक, ट्रोला जिनकी कि लम्बाई 58 फुट तक होती है के द्वारा होता है निर्माणक बाद वाहन प्रतिष्ठानों में प्रवेश नहीं कर पायेंगे सड़क से ही लोडिंग अनलोडिंग करनी पड़ेगी। जिसमें छः (6) से आठ (8) घंटे का समय लगता है जिससे सड़क पर जाम व दुर्घटना की सम्भावना रहेगी। इसी कारण से पूर्व में यह सभी व्यापार शहर से बाहर हाईवे पर स्थानात्ररित हुये थे। अतः इसे तुरन्त रोका जाना चाहिये।
काफी विचार विमर्ष के साथ नगर मजिस्ट्रेट द्वारा एन०एच०ए०आई० के अधिकारियों से वार्ता कर समस्या का समाधान कराये जाने का आश्वासान दिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से सुनील सहानी, भगवान चतुर्वेदी, मीना लाल बजाज, मुकेश अग्रवाल, मूलचन्द गर्ग आदि मौजूद थे।