
गोवर्धन पूजा पर गौड़ीय भवन पर लगा छप्पन भोग
मथुरा। श्री गौड़ीय संकीर्तन भवन सप्तऋषि नगर बंगाली घाट में पूज्यपाद श्री बांके बिहारी ब्रह्मचरी ब्रजवासी के द्वारा गोवर्धन पूजा एवं अन्नकूट महोत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया गया, जहां श्रीगोवर्धन महाराज को छप्पन भोग लगाया गया जहां भारी संख्या में विभिन्न प्रांतों के श्रद्धालु भक्तो ने आकर गिरिराज जी के महाअभिषेक के दर्शन किए और गोवर्धन महाराज जी का महा प्रसाद ग्रहण किया
इस अवसर राम प्रभु माधव प्रभु विजय शर्मा पार्षद श्याम शर्मा पंकज चतुर्वेदी सर्वेश चतुर्वेदी आदि मौजूद थे