मन की शक्तियों को जागृत करने के लिए एम आर सी थेरेपी जयपुर के सेव्यम हिम्स हॉस्पिटल में हुई लॉन्च

 

वृंदावन । जहां आज बीमारी और मरीजों की संख्या बढ़ती चली जा रही है और मरीज दवा खा खाकर परेशान हो चुके हैं इन सब से बचने के लिए जयपुर स्थित सेव्यम हिम्स हॉस्पिटल ने बुधवार को एम आर सी थेरेपी लॉन्च की ।इस थेरेपी को हेडफोन लगाकर मात्र सुनना होता है। 28 मिनट की थेरेपी सुनने से अवचेतन मन जागृत हो जाता है और डिप्रेशन तनाव अनिद्रा चिड़चिड़ापन व अन्य सभी बीमारियों में तुरंत आराम मिलता है अवचेतन मन के जाग्रत होने से शरीर में रोग धीरे-धीरे समाप्त होने लगते हैं और मरीज में एक ऊर्जा और शक्ति का संचार होने लगता है उसका मनोबल बीमारी के लड़ने के खिलाफ बढ़ जाता है और थेरेपी के लगातार 21 दिन के उपयोग से उसके शरीर और मन में बहुत पॉजिटिव बदलाव देखने को मिलते हैं।

यह थेरेपी वृंदावन स्थित एम आर सी आयुर्वेद के डायरेक्टर डॉ अभिषेक शर्मा द्वारा ईजाद की गई है । यह थेरेपी मंत्र,ध्वनि, उर्जा व योग चिकित्सा आदि का समन्वय करके डॉ शर्मा द्वारा तैयार गई है। जिसके लिए उनका नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड में अंकित किया गया है।

एम आर सी थेरेपी के लॉन्चिंग के अवसर पर सेव्यम हिम्स के डायरेक्टर मिस्टर राजा मुकीम ने बताया कि यह थेरेपी हम विगत एक माह से अपने मरीजों में उपयोग में ला रहे हैं थेरेपी सुनने से ही बहुत सारे मरीजों का तनाव, डिप्रेशन,अनिद्रा,शरीर में दर्द, आदि समस्याएं समाप्त हो गई है और गुर्दे के रोग हृदय के रोग नशे की लत आधे अनेक बीमारियों में बहुत हितकारी सिद्ध हुई है इसलिए सेव्यम हिम्स एवं एम आर सी आयुर्वेद के कोलैबोरेशन से यह थेरेपी समस्त जयपुर वासियों के लिए आज लॉन्च की जा रही है जो भी व्यक्ति एक बार डेमो लेना चाहे तो वह हमारे हॉस्पिटल में जाकर निशुल्क डेमो दे सकता है और साथ ही साथ www.mrctherapy.com के माध्यम से भी ऑनलाइन थेरेपी सुन सकता है और इसका लाभ ले सकता है। अधिक जानकारी के लिए 8003213000 कॉल कर सकते हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]