गोवर्धन में मल्टी स्पेशलिटी चिकित्सालय बनवाने की चेयरमैन ने सीम से की मांग

 

 

मथुरा। गोवर्धन क्षेत्र में मल्टी स्पेशलिटी चिकित्सालय की आवाज उठने लगी है। गोवर्धन नगर पंचायत अध्यक्ष प्रभा देवी लंबरदार ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में स्थानीय नागरिकों व श्रद्धालुओं के हित में मल्टी स्पेशलिटी चिकित्सालय बनवाने की मांग की है। चेयरमैन ने सीएम को लिखे पत्र में कहा है कि गोवर्धन में चिकित्सा सुविधा ना के बराबर है। अस्सी हजार की आबादी वाली जनपद की सबसे बड़ी नगर पंचायत गोवर्धन में देश-विदेश से श्रद्धालु भारी संख्या में भक्त गिरिराज जी की परिक्रमा देने आते हैं। एकादशी से पूर्णमासी तक लगभग 50 लाख श्रद्धालु व गुरु पूर्णिमा पर लगभग एक करोड़ श्रद्धालु परिक्रमा करते हैं। क्षेत्र के लोगों को चिकित्सा सुविधा नहीं मिल रही है। सीएससी गोवर्धन पर ना तो विशेषज्ञ चिकित्सक हैं और ना ही चिकित्सीय परीक्षण करने हेतु उपकरण हैं। उपचार के अभाव में लोगों को जान तक जवानी पड़ती है। चेयरमैन प्रतिनिधि मनीष लंबरदार ने बताया जनता व श्रद्धालुओं की परेशानी को देखते हुए मुख्यमंत्री से मांग की गई है। पत्र की प्रतिलिपि प्रदेश सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री को भी भेजी है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]