
स्वामीघाट क्षेत्र में शुरू हुआ सीवरलाइन सफाई कार्य
मथुरा। शहर के स्वामीघाट क्षेत्र में मकान फटने की समस्या का प्रमुख कारण बनी पुरानी सीवरलाइन की सफाई का कार्य आज शुरू कराया गया है। नगर निगम के वार्ड 56 स्वामीघाट क्षेत्रकी गली शेखरावटी में विगत कई वषों से सीवर जाम होने की समस्या है, जिसके कारण स्थानीय लोगों के घर फट रहे है। समस्या का मुख्य कारण पुरानी सीवर लाइन है जोकि ब्रिटिश काल में ईंट के खरंजे से बनी हुई है। ईंट के खरंजे के कारण पानी घरों की नींव में मर रहा है। समस्या इतनी विकट हो चुकी है की दरारें नींव से ले कर 3 मंजिल जा चुकी है, जिसे अनेकों बार आधिकारिक रूप से पटल पर लाया गया था किन्तु कोई समाधान नहीं हो सका। इस संबधं में क्षेत्रीय पार्षद प्रतिनिधि कुंजबिहारी भारद्वाज ने सीवर सफाई का कार्य प्रारम्भ कराया और आगे नई सीवर लाइन डलवा कर स्थाई समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान मनोज पाठक, पुरुषोत्तम चतुर्वेदी, मदन चतुर्वेदी, माला चतुर्वेदी, सुरेश भाटिया, नरोत्तम चतुर्वेदी, मोहित पाठक मौजूद थे