
रक्तदान से बड़ी कोई मानव सेवा नहीं
मथुरा। वृंदावन में वात्सल्य ग्राम एवं सद्भावना ब्लड बैंक के तत्वाधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन वात्सल्य ग्राम स्थित जीडी बंसल चिकित्सालय में किया गया।
शुभारंभ करते हुए साध्वी ऋतंभरा ने कहा कि रक्त हमारे जीवन का आधार होता है। बिना रक्त के कोई प्राणी जीवित नहीं रह सकता है। समाज को जब भी रक्त की आवश्यकता होती है, तो वह ब्लड बैंक से लेकर आता है। उन्होंने कहा कि लोगों के द्वारा किया गया रक्तदान न जाने कितनी जिंदगी को बचाता है हमें समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए। मुख्य अतिथि महेश खंडेलवाल ने कहा कि रक्तदान एक प्रकार के जीवन दान होता है।
मानव ने विज्ञान के क्षेत्र में बहुत प्रगति की है किंतु अभी तक मानव रक्त का कोई विकल्प तैयार नहीं कर
पाया है। इसीलिए जीवन रक्षा का आखिरी उपाय रक्त ही है। रक्तदान से बड़ी कोई मानव सेवा नहीं है। सद्भावना ब्लड बैंक के डॉ. प्रदीप पाराशर ने कहा कि समाज को समय-समय पर रक्त की आवश्यकता पड़ती है तो हम उपलब्ध कराते हैं। संस्था का उद्देश्य रक्त एकत्रित कर जरूरतमंद व्यक्तियों को रक्त उपलब्ध कराना है। शिविर में लगभग 50 लोगों ने रक्तदान किया, उन्हें संस्था की ओर से प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर ब्लड बैंक के डायरेक्टर संदीप सारस्वत, राजेश कुमार पांडेय, डा. कल्याणी दीक्षित, स्वामी सत्यशील, मीनाक्षी अग्रवाल, डा. सी. एम. मवार, नीतू गोस्वामी, बृषभान गोस्वामी, राहुल, नितिन, धर्मेंद्र, अर्पित, रिंकू, सुशील, तरुण आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम संयोजिका मीनाक्षी अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।