
पुलिस ने पकड़ा बाइक चोर
मथुरा। थाना प्रभारी निरीक्षक जैंत अश्वनी कुमार ने शनिवार को वाहन चेकिंग के दौरान बड़ौता चौमुहां रोड केआर ग्रुप के पास से अभियुक्त मौसम पुत्र दल्ली निवासी रूंध थाना खौह जिला भरतपुर राजस्थान आयु करीब 23
वर्ष को 6 चोरी की मोटरसाइकिल , एक तम्मन्चा 315 बोर और 2 जिंदा कारतूस समेत गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी निरीक्षक जैंत अश्वनी कुमार ने बताया कि अभियुक्त को चालान करने के बाद न्यायालय में पेश कर दिया गया है।