
स्थापना दिवस पर अन्नपूर्णा फाउन्डेशन का पांचवां अन्नक्षेत्र हुआ प्रारंभ
मथुरा । नर सेवा नारायण सेवा के अंतर्गत पिछले सात सालों से शहर की प्रमुख संस्था अन्नपूर्णा फाउंडेशन द्वारा प्रतिदिन जरूरतमंद गरीब व असहाय लोगों को निशुल्क भोजन वितरण करने का कार्य किया जाता है। जिसके क्रम को आगे बढ़ाते हुए अन्नपूर्णा फाउंडेशन के स्थापना दिवस पर आगरा रोड स्थित काली माता कैंट पर अपना पांचवां अन्नक्षेत्र का शुभारंभ जिसका फीता काटकर नाभा पीठाधीश्वर सुतीक्ष्णदास महाराज एवं मथुरा वृंदावन नगर निगम के महापौर विनोद अग्रवाल द्वारा साधु सेवा करके शुभारंभ किया गया।
शुभारंभ के मौके पर महाराज ने बताया कि श्रावण मास में जरूरतमंद असहाय व साधु सेवा जो की जा रही है वह बहुत सराहनीय हैं। महापौर विनोद अग्रवाल ने बताया कि अन्नपूर्णा संस्था द्वारा आज काली माता पर अपना पांचवा अन्नक्षेत्र जो खोला गया है जिसके माध्यम से जरूरतमंदों को प्रतिदिन निशुल्क भोजन वितरण उपलब्ध कराया जाता है।
शुभारंभ पर राहुल अग्रवाल गोपाल सोनी गौरव गोयल कन्हैया सराफ मुकेश गुप्ता जय गोपाल अग्रवाल अंकुर अग्रवाल सौरभ वाष्र्णेय प्रशांत कुशवाहा सौरभ अग्रवाल गज्जू अंबरीश गर्ग दीपक अग्रवाल केतन गुप्ता रितेश टेंट रानी गौतम सुरेश चंद्र अग्रवाल राजीव अग्रवाल प्रभात अग्रवाल गजानन अग्रवाल नंदकिशोर अग्रवाल योगेंद्र अग्रवाल ट्रेजरी आदि मौजूद रहे।