वृंदावन के गोपेश्वर महादेव मंदिर पर जल चढ़ाकर लौटते तीन कांवड़ियों की दुर्घटना में मौत

 

 

 

मथुरा। राया-नौझील मार्ग पर सुरीर कस्बा के समीप सोमवार दोपहर वृंदावन के गोपेश्वर महादेव मंदिर पर कांवड़ चढ़ाकर घर लौट रहे बाइक सवार तीन कांवरिया ट्रैक्टर ट्राली में जा घुसे। हादसे में तीनों की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पुलिस अधिकारी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरीर कोतवाली अंतर्गत राया नौझील रोड पर कस्बा के समीप सोमवार दोपहर वृंदावन की गोपेश्वर नाथ महादेव मंदिर से डाक कांवड़ चढ़ा कर घर लौट रहे बाइक सवार सुरीर निवासी 19 वर्षीय मानव पुत्र मुकेश उर्फ कालू 28 वर्षीय वेद प्रकाश पुत्र कुंवारे, 22 वर्षीय नरेश पुत्र लोकेंद्र निवासी रामनगर नौझील तेज गति से जा रही ट्रैक्टर ट्राली में अनियंत्रित होकर जा घुसे।

तीनों कावड़ियो की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। कावडियो की मौत का समाचार सुनकर और पास के ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए और जमकर हंगामा करने लगे। हादसे से की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों की भारी भीड़ को देख कई थानों का पुलिस फोर्स भी मौके पर बुला लिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतको के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]