
विधायक पूरन प्रकाश के आरोप निराधार: संजय दीक्षित
मथुरा। गोकुल बैराज गऊशाला गोकुल टीपॉइंट तिराहा तक हो रहे यमुना की जमीन पर अवैध निर्माण को लेकर विधायक पूरन प्रकाश ने विकास प्राधिकरण और गोकुल नगर पंचायत की सांठ-गांठ बताया था। वहीं नगर पंचायत गोकुल अध्यक्ष संजय दीक्षित ने उनके आरोपों को निराधार बताया वहीं उन्होंने कहा
विधायक पूरन प्रकाश जी द्वारा नगर पंचायत गोकुल व विकास प्राधिकरण के सांठगांठ से निर्माण कार्य कराया जा रहा है। यह बिल्कुल गलत है। इस से हमारी नगर पंचायत की छवि खराब हो रही है। जबकि मेने लगभग दस बार लिखित में देकर आया हूं कि गोकुल नगर पंचायत का सीमा विस्तार जल्दी से जल्दी किया जाये और नगर पंचायत गोकुल को विकास प्राधिकरण मैं शामिल किया जाये। वहीं उन्होंने कहा ग्राम प्रधानों ग्राम समाज की भूमियों पर अवैध निर्माण कराया जा रहा है सिंचाई विभाग बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहा है वहीं उन्होंने कहा यमुना किनारो पर सच्चाई विभाग की जमीन है सिंचाई विभाग नोटिस जारी करके अवैध निर्माण को क्यों नहीं तोड़ता है उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा गोकुल नगर पंचायत की सीमा विस्तार की फाइल लगभग 3 वर्ष से एसडीएम कार्यालय में रखी हुई है परंतु लेखपाल आज तक उस फाइल को पूरी करके नहीं दे रहे हैं गोकुल की जमीन सिर्फ गणेश मंदिर तक ही बोलती है। विधायक जी को विधानसभा में यह मांग रखनी चाहिए की गोकुल का सीमा विस्तार जल्दी से जल्दी कराया जाए।
वहीं उन्होंने कहा ग्राम प्रधानों सरकारी जमीन के पुराने पट्टे वितरित कर के मोटा पैसा लेते हैं और खड़ा होकर कार्य करवाते हैं गोकुल में ज्यादातर मन्दिरों की जमीन पड़ी हुई है वह क्यों नहीं कार्यवाही करते हैं।