
कैबिनेट मंत्री ने चार वर्ष की उपलब्धियां गिना, बोले…अब मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि की बारी है
मथुरा। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण ने बरसाना कस्बे में योगी सरकार की चार वर्ष की उपलब्धियों को गिनाया। वहीं कस्बे में कराए गए विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इस दौरान चैयरमैन प्रतिनिधि बच्चू सिंह ने उन्हें 51 हजार की माला और चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया। 11 हजार की माला मंत्री प्रतिनिधि चौधरी नरदेव सिंह को पहनाकर स्वागत किया। दोनों नेताओं ने 11 हजार की माला से उनका स्वागत किया। वहीं ग्राम प्रधानों का स्वाफा बांधकर स्वागत किया गया। बरसाना रंगीली चौक पर मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण ने 44 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण किया। उन्होंने जनता को आश्वस्त किया नंदलाला की कृपा से बहुत काम कराए हैं। काफी काम अब जनता के आशीर्वाद से पुनः मंत्री बनने पर ही करा पाउंगा। नंदबाबा मंदिर की सीढ़ी निर्माण, आसेशवर महादेव का रास्ता निर्माण, यशोदा कुंड का जीर्णोद्धार कराया है। उन्होंने सरकारी अस्पताल का फीता काटकर शुभारंभ किया। बिजली घर निर्माण भी कराया। 56 कुंड में से दस कुंडों का जीर्णोद्धार कराया हैं। 46 कुंडों के जीर्णोद्धार का वादा किया। अब श्रीकृष्ण जन्मभूमि की बारीःउन्होंने कहा कि अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण की तरह अब मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि की बारी है। उन्होंने विधानसभा के विकास कार्यों की पुस्तिका का विमोचन किया। वहीं प्रदेश की सबसे विकसित विधानसभाओं में छाता के होने की जानकारी दी।