
चतुर्वेदी रामलीला महासभा ने इंद्रदेव के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की प्रारंभ
मथुरा । ब्रज में बीते दिनों से चल रहे धर्म विरोधी तथाकथित मंडलेश्वर इंद्रदेव प्रकरण थमने का नाम नहीं ले रहा है सनातन धर्म प्रेमी ब्रजवासी चाहते हुए भी इसे माफ करने के मूढ़ में नही लग रहे जिसका मूल कारण इसके द्वारा जिस प्रकार व्यास पीठ से बेशर्मी की हद पार करते हुए धूर्तता के साथ भगवान राम की लीलाओं का मंचन करने वाले राम और माता सीता के पात्रों का मखौल उड़ाते भक्तो को धर्म ग्रंथ में लिखे कर्मकांडो के लिए भी भड़काने का कार्य किया। इंद्रदेव महाराज पर कानूनी कार्रवाई करते हुए चतुर्वेदी रामलीला महासभा द्वारा थाना कोतवाली में प्राथमिक दर्ज हेतु प्रार्थना पत्र दिया गया। प्रार्थना पत्र देने वालों में मथुरनाथ व्यास श्याम सुंदर व्यास ध्रुव व्यास नीरज चतुर्वेदी कमल चतुर्वेदी यज्ञदत्त चतुर्वेदी संजय हरियाणा गोपाल चतुर्वेदी श्याम मोनू उपस्थित थे।