
भानुप्रताप की जयंती को बनाया चिंतन दिवस
मथुरा। वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय भानु प्रताप शुक्ल की जयंती को “चिंतन दिवस”के रूप में मनाते हुए संविद गुरुकुलम बालिका सैनिक स्कूल वात्सल्य ग्राम में “राष्ट्र उत्थान में मीडिया की भूमिका” पर अंतर विद्यालयी संभाषण प्रतियोगिता संपन्न हुई। जिसमें चारों सदनों से दो -दो छात्राओं ने कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग में कुल 8 छात्राओं ने सहभागिता की।
निर्णायक मंडल में दैनिक जागरण से विपिन पाराशर एवं के आर महाविद्याल से डॉ.संजीव श्रीवास्तव की उपस्थिति रही। प्रतिभागियों ने बढ़ -चढ़ कर भाग लिया और देश के प्रति मीडिया की भूमिका का विभिन्न प्रकार से उल्लेख किया।
विद्वान निर्णायकों के परिणाम से वरिष्ठ वर्ग में ओजश्वनी सदन से कु. राधेय प्रथम एवं तपश्वनी सदन से कु. योगिष्ठा दूसरे स्थान पर रहीं वहीं कनिष्क वर्ग में ओजस्वनी से अवनि चौधरी प्रथम एवं तेजस्वनी सदन से कु. सिया वर्मा दूसरे स्थान पर रहीं।
डॉ. संजीव श्रीवास्तव ने परिणाम घोषित करते हुये कहा कि मीडिया सभी में वैचारिक शक्ति और चेतना का संचार करती है, मीडिया को अनेक क्षेत्रों की खबर तटस्थ होकर एवं निर्भीक होकर देना चाहिए उन्होंने कहा कि समाज को मीडिया के गुण दोष को समझ कर राष्ट्र निर्माण में सहयोग करना चाहिए।
डॉ. उमाशंकर राही ने कहा कि पत्रकारिता के स्तंभ थे भानु प्रताप शुक्ल, उन्होंने कहा कि निष्पक्ष पत्रकारिता ही पत्रकार का धर्म है। पत्रकार की कलम समाज और देश की विसंगतियों को सरकार तक पहुंचाने का एक सवल और सक्षम माध्यम है।
प्रधानाचार्या डॉ. कल्याणी दीक्षित ने आभार व्यक्त करते हुये कहा कि प्रतियोगितायें छात्राओं के चिंतन को प्रखर बनाती हैं सोचने,समझने, बोलने का अभ्यास होता है। प्रतियोगितायें छात्रों में आत्म विश्वास पैदा करतीं हैं।
संचालन कु. प्रतिष्ठा शुक्ला एवं प्रकृति ने किया।