कंप्यूटर शिक्षा डिजिटल इंडिया की रीढ़ है: डीआईओएस

 

 

मथुरा।केनरा बैंक मध्य क्षेत्र के अंचल कार्यालय जयपुर की ओर से चंपा अग्रवाल इंटर कॉलेज की कंप्यूटर लैब को छात्र कल्याण के लिए आधुनिक डिजिटल तकनीक से लैस किया।बैंक के उप महाप्रबंधक एवं पूर्व छात्र सुनील कुमार शर्मा ने उद्घाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विद्यालय निरीक्षक भास्कर मिश्रा ने की।उन्होंने कहा कि आधुनिक युग कंप्यूटर का युग है। इसलिए यह कंप्यूटर लैब कॉलेज के सभी छात्रों के लिए डिजिटल इंडिया के उद्देश्यों को पूरा करने में मील का पत्थर साबित होगी।प्रधानाचार्य डॉ राकेश कुमार माहेश्वरी ने बताया कि केनरा बैंक

मध्य क्षेत्र के अंचल कार्यालय जयपुर की ओर से कॉलेज के लिए चार कंप्यूटर एवं एक इंटरएक्टिव फ्लैट पैनल उपलब्ध कराए गए हैं।कॉलेज के कंप्यूटर शिक्षक मनोज कुमार गौतम एवं माहेश्वरी इन्फोटेक के डायरेक्टर निश्चल माहेश्वरी ने इसकी आधुनिक तकनीक के संबंध में सभी को अवगत कराया। संचालन डॉ. बृजभूषण चौहान ने किया। इस अवसर पर केनरा बैंक के मुख्य प्रबंधक सुधांशु कनौजिया, वामन चतुर्वेदी, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नवीन मित्तल, पूर्व छात्र उमेश चंद्र अग्रवाल, अशोक कुमार वर्मा एवं अनिल सिंह छौंकर आदि उपस्थित थे। कॉलेज की साधिकार नियंत्रक अलका तिवारी ने डिजिटल रूप से आभार जताया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]