
श्री कृष्ण जन्मस्थान को मिला अयोध्या से निमंत्रण
मथुरा।श्री राम लला प्रतिष्ठा महोत्सव पूजन कायक्रम में 22 जनवरी को शामिल होने के लिए श्री कृष्ण जन्मस्थान में अयोध्या से आए निमंत्रण को दिया गया। अयोध्या में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी के पूजन कार्यक्रम में सम्मलित होने के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या से मंदिर श्री कृष्ण जन्मस्थान को
आज विधिवत निमंत्रण मिल गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मथुरा विभाग प्रचारक अरुण पांचजन्य, विभाग संपर्क प्रमुख मनीष गुप्ता ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या से आए निमंत्रण पत्र को श्री कृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान के सचिव कपिल शर्मा को निमंत्रण दिया है। इस अवसर पर अजय सिकरवार भी उपस्थित रहे।