
कान्हापशु आश्रय गौशाला में पार्षद प्रतिनिधि मंडल ने किया औचक निरीक्षण, मिले कई मृत गौवंश
मथुरा। निगम मथुरा वृन्दावन के पार्षद प्रतिनिधिमण्डल ने वृंदावन स्थित कान्हा पशु आश्रय गौशाला का औचक निरीक्षण किया। वहीं नेता पार्षद दल राजवीर सिंह ने बताया
पार्षद प्रतिनिधिमण्डल ने सम्पूर्ण गौशाला निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान गौशाला में अनियमिततायें / खामियां / दुर्दशा मिली।
वहीं पार्षद प्रतिनिधि कुंज बिहारी भारद्वाज ने बताया गौशाला के अंदर ताला बंद फाटक के अंदर दो गौवंश मृत अवस्था में मिले, जिनमें से भयंकर बदबू आ रही थी। जिससे प्रतीत होता है कि संबंधित गौवंश कई दिनों पूर्व मृत हो चुके थे। वहीं उन्होंने कहा गौशाला के कर्मचारी ने सोनू पाठक ने जानकारी दी कि गौशाला में वर्तमान में कुल 693 गौवंश की संख्या बतायी। पार्षद प्रतिनिधि कुंज बिहारी भारद्वाज ने कहा उन्हें भूसा गोदाम में काफी तादात में सडा हुआ भूसा पडा मिला व गौशाला के स्टाक रजिस्टर में केवल 280 किलो चोकर दर्ज थी। जबकि स्टोर में 550 किलो चोकर मौजूद थी. इससे प्रतीत होता है खपत अधिक दिखाकर शेष चारे की कालाबाजारी की जा रही है। वहीं पार्षद राजवीर सिंह ने बताया गौशाला के अंदर खाली बीयर की टिनें, खाली शराब की बोतलें एवं तमाम नमकीन के पाउंचो के पैकेट मिले जिससे प्रतीत होता है कि गौशाला के अंदर अराजक तत्वों एवं नशेबाजों ने अड्डा बना रखा।
उन्होंने बताया गायों के अधिकांश बाड़ों की छतों से पानी टपक रहा था जिससे गौवंश काफी परेशान मिले। पार्षद नीरज वशिष्ठ ने बताया गौशाला में गौवंश को भरपूर डायट नहीं प्रदान की जा रही है जिसकी वजह से कई गायों की स्थिनि मरणासन्न स्थिति में पहुंच चुकी है। वहीं गौशाला के कर्मचारी सोनू पाठक ने बताया कि गौशाला में 30 कर्मचारी कार्यरत है संबंधित कर्मचारी ने बताया कि कुछ कर्मचारी अधिकारियों की सेवा में रहते हैं।
पार्षदों के निरीक्षण के दौरान प्रमुख रूप से नेता पार्षद दल भाजपा चौधरी राजवीर सिंह, नीरज वशिष्ठ, कुंजबिहारी भारद्वाज, शशांक शर्मा, सतीश बघेल, डाक्टर रूपकिशोर वर्मा, सुमित गौतम, ठाकुर तेजवीर सिंह उपस्थित रहे।