
बीएसए कॉलेज में बीसीए ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन
मथुरा। बीएसए कॉलेज के मदन मोहन मालवीय सभागार में गुरुवार को बीसीए प्रथम वर्ष के नवांगतुक छात्र छात्राओं का ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविधालय के प्राचार्य डा. ललित मोहन शर्मा ने बाबू शिवनाथ अग्रवाल की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर मां सरस्वती कीपूजा करते हुए किया गया। इस अवसर पर डा. ललित मोहन शर्मा ने संचारन पर जोर देते हुए कहा कि जिस व्यक्ति के अंदर कम्प्युनिकेशन कौशल है वही व्यक्ति जीवन में आगे बढ़ सकता है। बीसीए प्रथम वर्ष के 135 विधार्थी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर डा. उमा रानी समन्यवक बीसीए विभाग द्वारा
बीसीए के विधार्थी के लिये कैरियर विकल्प के बारे में बताया। बीसीए विभागाध्यक्ष डा. संजय चौहान ने विद्यार्थियों को कॉलेज के अनुशासन एवं प्लेसमेंट के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. नीरेंद्र शर्मा द्वारा की गई। इस अवसर पर प्रवक्ता योगेश भारदाज, सुश्री राशि अरोश आदि उपस्थित रहे।