
टैंटीगांव में स्वास्थ्य टीम ने सील किया सरस अस्पताल
मथुरा। टैंटीगांव में सीएमओ के निर्देश पर स्वास्थ्य टीम ने बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे एक अस्पताल को सील कर दिया है। इस अस्पताल पर एक मरीज की मृत्यु होने पर परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी। गांव बेरा की युवती रश्मि की उल्टी दस्त में इलाज के दौरान 28 जुलाई को सरस अस्पताल में मृत्यु हो गई थी। परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल की शिकायत की थी। सीएमओ डा. एके वर्मा के जांच कराने पर टैंटीगांव में सरस अस्पताल अवैध रूप से चलता पाया गया। स्वास्थ्य विभाग में रजिस्ट्रेशन भी नहीं है। सीएमओ के आदेश पर सीएचसी मांट प्रभारी डा. जितेश तिवारी को पत्र भेजकर निर्देशित किया। डा. जितेश तिवारी ने गुरुवार को टैंटीगांव में सरस हास्पिटल को सील कर दिया। इस कार्यवाही से निजी अस्पताल और चिकित्सकों में खलबली मच गई। सुरीर और टैंटीगांव में तमाम चिकित्सक और पैथोलॉजी सेंटर संचालक दुकानें बंद भूमिगत हो गए।