
भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक श्रीकांत शर्मा का मनाया जन्मदिन
मथुरा। भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा शनिवार निवर्तमान ऊर्जा मंत्री व मथुरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्रीकांत शर्मा के निज निवास नेशनल हाईवे,राधावैली स्थित आवास पर जाकर भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनको जन्मदिन पर स्मृति चिन्ह बुके एवं दुपट्टा उड़ा कर बधाई दी कार्यकर्ताओं ने विधायक जी के जन्मदिन पर ढोल-नगाड़ों की धुन पर जमकर ठुमके लगाए। उन्होंने अंत में क्षेत्र वासियों का भी आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला श्याम चतुर्वेदी विजय शर्मा पार्षद श्याम शर्मा मीडिया प्रभारी पंकज चतुर्वेदी ललित अग्रवाल, सर्वेश चतुर्वेदी ,नरेश शर्मा, अखिलेश मिश्रा, आदि मौजूद थे।