
अग्रसेन चौक पर मनी रजत जयंती महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा
अग्रसेन चौक पर मनी रजत जयंती महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा
मथुरा । मसानी स्थित अग्रसेन चौक के 25 वर्ष पूरे होने पर आज अग्रवाल समाज द्वारा शोभायात्रा निकालकर महाराजा अग्रसेन की पूजा अर्चना की। अग्रसेन चैक के रजत जयंती उत्सव के अवसर पर 71 महिलायें सिर पर कलश लेकर निकली। जो गुडहाई बाजार से प्रारंभ होकर कच्ची सड़क, शाहगंज दरवाजा होते हुए मसानी पहुंची। कलश यात्रा का जगह- जगह स्वागत किया। यात्रा में कुल देवी महालक्ष्मी जी की झांकी निकली गई। कलश यात्रा की समाप्ति महाराजा अग्रसेन चैक पर महाराज अग्रसेन की महा आरती और पूजन कर किया गया।