
पूर्व सांसद वीरांगना फूलन देवी की मनाई जयंती
मथुरा । समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के मथुरा वृन्दावन महानगर पूर्व अध्यक्ष रमेश सैनी के नेतृत्व में शनिवार को नारी सशक्तिकरण एवं प्रतिकार की शिरोमणि महिलाओं पर होने वाले अत्याचार की सशक्त विद्रोही पूर्व सांसद वीरांगना फूलन देवी की जयंती पर वर्तमान भारत में महिलाओं की स्थिति के विषय पर पीडीए संगोष्ठी मथुरा वृन्दावन विधानसभा अध्यक्ष डा राजेंद्र प्रसाद लोधी की अध्यक्षता में कृष्णा नगर स्थित बिजली घर पर आयोजित की गई। संचालन कैलाश निषाद ने किया।
सर्वप्रथम समाजवादियों ने वीरांगना फूलन देवी के प्रतीकात्मक चित्र पर पुष्प अर्पित कर पुष्पांजलि अर्पित की इस दौरान सपा संस्थापक सदस्य
प्रहलाद यादव व विधानसभा अध्यक्ष डा राजेंद्र प्रसाद लोधी ने संयुक्त रूप से कहा कि वर्तमान भारत में महिलाओं व पीडीए पर हो रहे अत्याचार इस बात की गवाही देते हैं की महिलाओं की स्थिति सम्माननीय नहीं है शासक वर्ग महिलाओं के प्रति भोग का नजरिया रखते हैं भाजपा सरकार महिला विरोधी ।
हैं विशिष्ट अतिथि समता फाउंडेशन के अध्यक्ष लुकेश कुमार राही ने कहा कि आधुनिक नारी जाति को संघर्ष के खिलाफ फूलन देवी के किए गए संघर्ष को अपनी प्रेरणा बनाना होगा और नारी मुक्ति के सशक्त द्वार खोलने होंगे।
पीडीए संगोष्ठी के मौके पर पूर्व सांसद फूलन देवी को पुष्पादित करते हुए पिछड़ा वर्ग के पूर्व महानगर अध्यक्ष रमेश सैनी व सपा नेता संजय यादव ने संयुक्त रूप से कहा कि फूलन देवी नारी जाति स्वाभिमान की आजाद भारत
में नारी सशक्तिकरण एवं प्रतिकार की एकमात्र मिसाल थी वर्तमान समय में एक बार फिर से भारत के ताकतवर पुरुषवादी वर्चस्ववादी विस्तारवादी दमनकारी ताकतें मुंह उठा रही है, यही परिस्थितियां फूलन देवी के लिए पैदा कर दी थी महिलाओं को स्वयं अत्याचार के खिलाफ जागरूक होकर फूलन देवी बनना होगा। संगोष्ठी के दौरान कैलाश निषाद मनीष आजाद अनिल निषाद मुकेश सैनी राजगब्बर नेता राहुल सैनी सौदान सिंह सुनील पटेल आकाश सैनी दिनेश सैनी आकाश बाबू विकास कमलेश कन्हैयालाल ठेकेदार सुभाष सोनकर रामबाबू जसवंत सिंह कुशवाहा पीतम सैनी ओमप्रकाश सैनी आदि उपस्थित थे।