शिक्षा मित्रों ने भरी हुंकार, पांच सितंबर को लखनऊ में करेंगे धरना प्रदर्शन

 

 

मथुरा। उप्र प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ की बैठक किसान भवन में संघ के जिला अध्यक्ष खेमसिंह चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में शिक्षा मित्रों ने 5 सितंबर को लखनऊ धरने की तैयारियों पर चर्चा की।

 

बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष खेमसिंह चौधरी ने कहा कि सरकार बार चार शिक्षा मित्रों के साथ धोखा कर रही है इसलिए प्रदेश संघठन द्वारा ऐलान किया गया है कि अगर सरकार शिक्षा मित्रों की मांगों पर कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लेती है तो 5 सितंबर को पूरे प्रदेश के शिक्षा मित्र अपनी मांगों के लिए लखनऊ में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करेंगे और इसके लिए मथुरा से शिक्षा मित्र भारी संख्या में लखनऊ पहुंचें।

जिला अध्यक्ष ने सभी ब्लॉक अध्यक्षो को निर्देशित किया कि सभी ब्लॉक अध्यक्ष अपने अपने ब्लॉकों में शिक्षा मित्रों की बैठक करें और सभी शिक्षा मित्रों को 5 सितंबर के धरने प्रदर्शन के लिए जागरूकता अभियान चलाएं और सभी अपने अपने ब्लॉक से शिक्षा मित्रों को लखनऊ जाने के लिए वाहन आदि की व्यवस्था करें। जिला अध्यक्ष ने धरने की तैयारियों के लिए जिम्मेदारियां सौंपते हुए बताया कि नौहझील, मांट, राया और बलदेव विकास खण्ड का

प्रभार जिला संरक्षक दीपक गुप्ता, फरह, गोवर्धन और मथुरा विकास खण्ड, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामकुमार चौधरी, चौमुहां, छाता एवं नंदगांव का प्रभार जिला महामंत्री मुंसिफ अली पर रहेगा और सभी प्रभारी अपने अपने प्रभार क्षेत्र की होने वाली बैठकों में शामिल रहेंगे और ब्लॉक अध्यक्षो को सहयोग करेंगे। बैठक का संचालन जिला महामंत्री मुंसिफ अली ने किया। बैठक में दीपक गुप्ता, रामकुमार चौधरी, गोवर्धन ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार चौधरी, ठाकुर योगेंद्र सिंह, भगवान सिंह, प्रह्लाद सिंह, सुनील चौहान, अनिता चतुर्वेदी, शिवकुमार, देवी प्रसाद, राजेन्द्र धीरज चौधरी, जगराज गुर्जर, शीतल, गुंजन, सुनीता कुसुम, पूनम आदि शामिल रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]