
विहिप महानगर अध्यक्ष व नवयुक्त बाल रामलीला कमेटी का राम जन्म महोत्सव समिति ने किया स्वागत
मथुरा। श्री राम जन्म महोत्सव शोभा यात्रा समिति के पदाधिकारीयों रविवार सरस्वती कुंड स्थित परिणय गार्डन में विश्व हिंदू परिषद के नवयुक्त महानगर अध्यक्ष कन्हैयालाल अग्रवाल व नवयुक्त बाल रामलीला कमेटी का दुपट्टा व स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया। इस अवसर नवयुक्त विहिप महानगर अध्यक्ष कन्हैयालाल अग्रवाल कहा कि उनकी प्राथमिकता में हिंदू धर्म का प्रचार प्रसार एवं संगठन की योजनाओं को क्रियान्वयन हिंदू देवी देवताओं पर की जा रही अनर्गल टिप्पणी लव जिहाद और गौ रक्षा जैसे विषय प्रमुखता से रहेंगे एवं विश्व हिंदू परिषद को और भी सशक्त व मजबूत बनाया जाएगा। मथुरा महानगर काफी संख्या में अच्छे और समर्पित कार्यकर्ता हैं। उनके बल पर संगठन को मजबूत किया जाएगा।
वही नवयुक्त बाल रामलीला कमेटी प्रधानमंत्री योगेंद्र चतुर्वेदी ने
सभी का आभार व्यक्त करते हुए श्री राम जी की सेवा में यथोचित सहयोग व सहभागिता की अपेक्षा की। वहीं समिति के मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा ने बताया समिति ने विहिप के महानगर अध्यक्ष कन्हैयालाल अग्रवाल व बाल रामलीला कमेटी के प्रधानमंत्री योगेंद्र चतुर्वेदी उप प्रधानमंत्री पंकज शर्मा व उत्तर प्रदेश लेखपाल कमेटी के मंडल सचिव नितिन चतुर्वेदी का दुपट्टा व स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार बंसल ( भगत जी) हेमंत चतुर्वेदी मनु ऋषि त्रिवेदी योगेश आभा रुचि द्विवेदी जमुना शर्मा पवन अग्रवाल भाजपा महानगर अध्यक्ष घनश्याम लोधी राजेंद्र पटेल केशव पंडित देवेश द्विवेदी महेंद्र दत्त आचार्य राजेश राजेश हर्षित अग्रवाल आदि मौजूद थे