
ब्रज कला केंद्र में मनाया गया तुलसीदास जन्ममहोत्सव
छात्र-छात्राओं ने किया रामायण व हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ
मथुरा। ब्रज कला केंद्र में गोस्वामी तुलसीदास जी का जन्ममहोत्सव मनाया गया।अध्यक्ष गजेंद्र कुमार शर्मा, महामंत्री राजेंद्र भगत एवं संगीत विद्यापीठ की अध्यक्षा शालिनी शर्मा द्वारा दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ । गजेंद्र कुमार शर्मा अध्यक्षता में हुई संगोष्ठी में राजेंद्र प्रसाद बंसल ने कहा कि गोस्वामी तुलसी दास ने रामचरित मानस की रचना तक समाज को नई दिशा दी। सभी का आभार व्यक्त करते हुए गजेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि तुलसीदास जी की रामायण मानव जीवन के लिए कल्याणकारी है। संचालन शालिनी शर्मा ने किया।
कार्यक्रम में दीपक गोयल, वीरेंद्र गोयल, राजू हाथी वाले, मनु ऋषि त्रिवेदी, श्याम शर्मा, रुचि द्विवेदी,मुकेश सर्राफ, पवन अग्रवाल,राजेंद्र कृष्ण अग्रवाल, डॉ., बीडी गर्ग, संजय शर्मा, सुशील गौतम, डॉ. जमुना शर्मा, सीमा मिश्रा, सुनीता अग्रवाल सहित 51 छात्र-छात्राओं द्वारा रामचरितमानस व हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया गया।