
ब्रज के राजा हैं दाऊजी महाराजः शंकराचार्य
मथुरा। दिल्ली में ज्योतिषमठ पीठाधीश्वर पुज्यपाद जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से दाऊजी मन्दिर बलदेव के सेवायत गोस्वामी शिवम पाण्डेय ने मुलाकात कर दाऊजी महाराज व माता रेवती जी के दर्शन करने के लिए आने को आमंत्रित किया। शिवम पाण्डेय ने
शंकराचार्य जी को दाऊजी महाराज का प्रसाद भेंट किया साथ ही प्रसादी फरिया पहनाई। शंकराचार्य जी ने शीघ्र ही बलदेव दाऊजी महाराज के दर्शन करने को आने को कहा। शंकराचार्य जी ने कहा कि भगवान कृष्ण के बड़े भाई हैं दाऊजी महाराज। दाऊजी महाराज ब्रज के राजा हैं।