समाज व लोगों के जीवन को बचाना ही हमारा कर्तव्य : प्रदीप कुमार

 

 

मथुरा। गोवर्धन थाना परिसर में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार की उपस्थिति में आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया गया। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि 21 मई को पूरे प्रदेश में आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर पुलिस कर्मी आतंकवाद का विरोध करने की शपथ लेते हैं। थाना प्रभारी ने सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को थाना परिसर में आतंकवाद के खिलाफ शपथ दिलाई। थाना प्रभारी ने कहा ने कि हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा और सहनशीलता की परंपरा में दृढ़ विश्वास रखते हैं। समाज व लोगों के जीवन को बचाना ही हमारा कर्तव्य हैं। इसलिए हम सब मिलकर निष्ठापूर्वक शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे। हम मानव जाति के सभी धर्मों के बीच शांति सामाजिक सद्भाव और सूझबूझ कायम करने व मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ लेते हैं और एक अच्छे समाज निर्माण में हम महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इस मौके पर उप निरीक्षक महेश चंद्र, सतीश कुमार, बलवीर सिंह, अरविंद कुमार, पवन कुमार, मनोहर सिंह, धर्मेंद्र व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]