मसानी स्थित आकाशवाणी,वामन बगीची पर गिद्ध दृष्टि रखने वालों का होगा कड़ा विरोध :ब्राह्मण समाज

मसानी स्थित आकाशवाणी,वामन बगीची पर गिद्ध दृष्टि रखने वालों का होगा कड़ा विरोध :ब्राह्मण समाज

 

मथुरा ।मोक्ष धाम के गेट के बराबर मसानी स्थित वामन बगीची मंदिर, स्थित है यहां भगवान बामन का प्रसिद्ध मंदिर विद्यमान है सैकड़ो वर्षों से ब्राह्मण वर्ग इस मंदिर में पूजा अर्चना करता चला आया है , वामन द्वादशी पर मुख्य कार्यक्रम प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में उपस्थित जनों के मध्य होता है

मोक्ष धाम से जुड़े कुछ लोगों ने सड़क चौड़ीकरण के के नाम पर लगभग 30 फीट जगह को सड़क में मिलाकर ले लिया सहमति के आधार पर वामन बगीची संचालन समिति ने परोपकार एवं मोक्ष धाम को देखते हुए वह जमीन दी लेकिन कुछ लोग अब भी इस संपूर्ण बगीची की जगह को हथियाना चाहते हैं जो सरासर गलत है आज ब्राह्मण समाज के प्रबुद्ध जन बगीची पर पहुंचे वहां बैठक का आयोजन कर आंदोलन की चेतावनी देते हुए सभी ने एक स्वर से कड़ा विरोध किया

मथुरा जनपद में लगातार भूमाफिया भगवान के मंदिरों और आश्रमों की वेशकीमती जमीनों पर लगातार कब्जे की फिराक में घूमते दिखाई दे रहे है तमाम मामले सामने आने पर भी मथुरा प्रशासन कोई ठोस कार्रवाई नही कर रहा

मथुरा शहर के मध्य भगवान वामन बगीची के सदस्यों द्वारा मथुरा के उच्च अधिकारियों से शिकायत की पर कोई ठोस कार्रवाई नही की गई जिसके कारण भूमाफियाओं के हौसले बुलंद हो गए और दुबारा फिर बामन भगवान की पूरी जमीन को ही हड़पने को अंजाम देने पहुंच गए।

मंदिर प्रवंधको के सदस्य एवं ब्राह्मण समाज के लोग एकत्रित हो गए जिनके कारण प्रशासन को भूमाफियाओं को मौके से भगाना पड़ा।

परशुराम शोभायात्रा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष, रामगोपाल शर्मा, अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के बृज क्षेत्र महामंत्री राजेश पाठक हिंदू महासभा के पंडित संजय हरियाणा, बंसीलाल शर्मा, श्याम शर्मा, युवा नेता नरेश शर्मा बब्बू पंडित, घनश्याम गौतम, पूर्व पार्षद धर्मेंद्र चौधरी,तमाम लोगों ने बामन भगवान की बगीची को बचाने के लिए भूमाफियाओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और प्रशासन के आला अधिकारियों को एक ज्ञापन देने के लिए मंगलवार के दिन सभी हिंदूवादी संगठनों को एकत्र कर पहुंचने का आवाहन किया।

मथुरा जिला अधिकारी से मुलाकात कर बगीची पर अवैध कब्जा करने वालें के खिलाफ कार्यवाही की मांग की जाएगी साथ ही जिन लोगों के द्वारा बगीची मै खड़े हरे पेड़ों को काटा गया है उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की जाएगी

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]