
लोकतंत्र में मीडिया की अहम भूमिकाः किशन सिंह
मथुरा।उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट के जिलाध्यक्ष अतुल कुमार जिंदल एवं टीम ने हिन्दी पत्रकारिता दिवस के उपलक्ष्य में किशन सिंह चौधरी कुलाधिपति के.एम. यूनिवर्सिटी एवं जिला पंचायत अध्यक्ष मथुरा के बतौर राष्ट्र हित, सामाजिक, मानवता के लिए कार्य करने को लेकर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
सोमवार को पत्रकारिता पर चर्चा करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष किशन सिंह चौधरी ने कहा के लोकतंत्र में मीडिया की अहम भूमिका है। समाज का दर्पण है
लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है। सभी पत्रकारों को राष्ट्रहित में निरन्तर कार्य करने को प्रोत्साहित किया और हिंदी पत्रकारिता दिवस की बधाई दी।
उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट के जिलाध्यक्ष अतुल कुमार जिंदल ने पहले हिंदी समाचार पत्र उदंत मार्तंड के संपादक पंडित जुगल किशोर शर्मा को याद करते हुए पत्रकारों के सम्मान और सुरक्षा की भी चर्चा की। इस मौके पर राज कुमार गुप्ता, अमित शर्मा, संजय सिंह, नवनीत, पुष्पेंद्र, साहूकार शर्मा आदि उपस्थित रहे।