
सुप्रसिद्ध चतुर्वेद समाज का कंस वध मेला आज, देरशाम लट्ठों से झूरेंगे कंस के पुतले को चौबे
सुप्रसिद्ध चतुर्वेद समाज का कंस वध मेला आज, देरशाम लट्ठों से झूरेंगे कंस के पुतले को चौबे
मथुरा। प्रसिद्ध कंस वध मेला 13 नवंबर को है। आयोजक माथुर चतुर्वेद परिषद मेला भव्य बनाने के लिए जुटा हुआ है। देश के विभिन्न भागों के अलावा विदेश में रहने वाले चतुर्वेदी शहर में आ चुके हैं। परिषद के मुख्य संरक्षक एवं अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश पाठक ने मेले को चार सेक्टरों में विभक्त किया है। महामंत्री राकेश तिवारी अधिवक्ता ने बताया कि प्रथम सेक्टर में हनुमान गली से कंस पुतले को और ठाकुर जी को कंस टीले तक ले जाने की जिम्मेदारी परिषद के मंत्री नीरज चतुर्वेदी, अनुज पाठक, आशीष चतुर्वेदी, व युवा समिति के आदित्य चतुर्वेदी, चिराग चतुर्वेदी, आकाश चतुर्वेदी को, द्वितीय सेक्टर की जिम्मेदारी उपाध्यक्ष संजय चतुर्वेदी अल्पाइन, कोषाध्यक्ष कमल चतुर्वेदी, मंत्री अमित चतुर्वेदी, गोपाल चतुर्वेदी, आदित्य चतुर्वेदी, कृष्णा चतुर्वेदी, कान्हा चतुर्वेदी व तिलक पाठक को, तीसरे सेक्टर में परिषद के उपाध्यक्ष मनोज पाठक, निरीक्षक संजीव चतुर्वेदी, अनिल चतुर्वेदी पम पम, उदय चतुर्वेदी, अभिषेक चतुर्वेदी को, चतुर्थ सेक्टर में परिषद के संरक्षक नवीन नागर व गिरधारी लाल पाठक के साथ परिषद के महामंत्री राकेश तिवारी, अमित चतुर्वेदी, राजकुमार कप्पू, अमित पाठक, कमल चतुर्वेदी आदि को दी है। उत्साही लोगों ने लट्ठों की व्यवस्था की है। भगवान की सवारी तथा उनके साथियों का काफिला शनिवार शाम 4 बजे हनुमान गली छत्ता बाजार से निकलकर कंस टीले पर पहुंचेगा और वहां पर भगवान के इशारे पर चतुर्वेदी समाज के बंधु कंस के पुतले को लाठियों से झूरेगे। उसके बाद शोभायात्रा विश्राम घाट पर आएगी और भगवान कृष्ण बलराम और मां यमुना जी की आरती होगी।