
आबकारी और पुलिस ने पकड़ी शराब
कोसीकलां । आबकारी आयुक्त द्वारा चलाए जा रहे विशेषप्र वर्तन अभियान के अंतर्गत संयुक्त आबकारी आयुक्त राजेश मणि त्रिपाठी व कोसी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा जनपद के संदिग्ध ग्रामों में प्रभावी दविश की कार्यवाही की गई। जिसमे देव पुत्र गुलाब सिंह के घर से 107 पौवे कुल 19.26 लीटर, अर्जुन दुकान से 48 पौवे कुल 8.64 लीटर, लालाराम पुत्र दुलीचंद के दुकान से 50 पौवे कुल 9 लीटर शराब सहित गिरफ्तार किया गया। कुल 205 पौवे एवम 36.9 लीटर शराब बरामद हुई।