प्राचीन मंदिर केशव देव मंदिर में जन्मोत्सव बधाई गायन हुआ संपन्न

 

 

मथुरा। प्राचीन मंदिर ठाकुर श्री केशव देव मंदिर में भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव की बधाई गायन संपन्न हुआ।प्राचीन मंदिर ठाकुर श्री केशव देव मंदिर में मंगलवार प्रातः 8:00 बजे भगवान को रजत सिंहासन परभव्य श्रृंगार के साथ विराजमान कर बधाई गायन का शुभारंभ कमेटी अध्यक्ष पंडित सोहनलाल शर्मा व मीडिया प्रभारी नारायण प्रसाद शर्मा द्वारा भगवान की आरती कर बधाई कार्यक्रम शुरू किया गया इस अवसर पर ब्रज की मशहूर गायिका वंदना सिंह ने बधाई गयी
रीदुत् और विदुम छोटे बालकों जो की कृष्ण के स्वरूप में सज कर आए थे द्वारा बहुत सुंदर भजन गया गया इस अवसर पर मनमोहन एवं सविता अग्रवाल नंद बाबा और यशोदा बनकर लड्डू बर्तन बांसुरी पोशाक खिलौने कंठी माला आदि बधाइयां लुटायी गयी
विजय बंसल ने सखी चलो नंद के द्वारा लाला के दर्शन करि आवे दीपक शर्मा ने श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी हे नाथ नारायण वासुदेवा महेश गोयल ने नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की कृष्ण गोपाल शर्मा ने नंदलाला प्रगट भई आज ब्रज में लडुआ बटे घनश्याम रसिक ने जायो जसोदा ने लल्ला ब्रज में हल्ला सो मच गयो एक छोटे से बालक विदुन अग्रवाल ने राधिका गोरी से बृज की छोरी से गाकर सबको अचंभित कर दिया
सुरेश अग्रवाल बृजनंदन शर्मा बनवारी लाल शर्मा गोपाल सदर वीरेंद्र मित्तल गजानंद साड़ी वाले राजकुमार मैदा वाले गुड्डू बंसल दिनेश लोहे वाले पंकज शर्मा आदि उपस्थित रहे

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]