
कलेक्ट्रेट में हेमा मालिनी नेकी विकास कार्यों को लेकर बैठक
मथुरा । कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति के अन्तर्गत दिशा की बैठक सांसद हेमा मालिनी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।बैठक में प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं और जिले में प्रायोजित विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा और चर्चा की। साथ ही विकास कार्यों में गंभीरता से तेजी लाने और जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक प्रत्येक देशा में पहुंचाना सुनिश्चित करने एवं जन शिकायतों के निस्तारण कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश
किये। बैठक में राज्यसभा सांसद तेजवीर सिंह, मांट विधायक राजेश चौधरी, गोवर्धन विधायक ठा. मेधश्याम के अलावा डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह, सीडीओ मनीष मीणा, नगर आयुक्त शंशाक चौधरी विकास प्राधिकरण सचिव अरविंद कुमार द्विवेदी आदि प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।