
चेन- कुंडल उतरवाकर करने दिया प्रवेश
मथुरा । जनपद के विभिन्न परीक्षाकेन्द्रों पर आज अंतिम दिन पुलिस भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया। दूर-दराज से आये परीक्षार्थी भोर से ही परीक्षा केन्द्रों के बाहर खड़े नजर आये। इस दौरान पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था चैकस देखी गयी। परीक्षा के अंतिम दिन आज सुबह की पाली में 21 केन्द्रों पर परीक्षा आयोजित की गयी। सुरक्षा की दृष्टि से तैनात
पुलिस कर्मियों ने परीक्षार्थियों के जूते-मोजे उतरवा दिये। चेन- कुंडल तक उतरवाए गए। रूमाल और रुपए तक अंदर नहीं ले जाने दिए। हाथों में पहना कलावा, गले से माला और महिला परीक्षार्थियों से बालों को खुलवाकर प्रवेश करने दिया गया। मथुरा में 30 हजार परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए। यहां 23, 24, 25 और 30 अगस्त को परीक्षा हुई।