महाविद्यालय में भव्य विदाई समारोह संपन्न 

 

 

मथुरा। किशोरी रमण महाविद्यालय , मथुरा के तृतीय श्रेणी कर्मचारी श्री संजय लवानिया जी द्वारा महाविद्यालय मे पूर्ण की गई लगभग 36 वर्ष की सेवा अवधि के उपरांत सेवा निवृत्ति के शुभ अवसर पर भव्य विदाई समारोह का आयोजन महाविद्यालय के संस्कृति सभागार में किया गया जिसमें उनकी सेवाओं को स्मरण किया।

इस अवसर पर प्राचार्य प्रो प्रवीण कुमार अग्रवाल ने उनके त्याग, सरलता , गंभीरता एवं मृदुल स्वभाव, कर्मठता एवं कर्तव्य निष्ठा सभी के लिए प्रेरणास्पद रही है। हिंदी विभाग की विभागाध्यक्षा प्रो शशि किरण ने कहा कि आपकी ईमानदारी सेवाओं, स्नेह ,बिना भेदभाव एवं त्याग के लिए संपूर्ण महाविद्यालय परिवार आपका सदेव आभारी रहेगा, प्रोफेसर संजीव श्रीवास्तव, अर्थशास्त्र विभाग के प्रो राजेश गौतम , समाजशास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रो राजेश अग्रवाल ,मिलिट्री साइंस के विभागाध्यक्ष डॉ राजेश सारस्वत ,इंग्लिश विभाग के प्रो उमेश शर्मा , भौतिक विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो अमर कुमार धारीवाल, कॉमर्स विभाग के डॉ नवीन अग्रवाल, डॉ अजय उपाध्याय, प्रो राजीव वार्ष्णेय, राजनीति शास्त्र के डॉ अरुणेश,भूगोल विभाग के विभागाध्यक्षा चिंतामणि देवी , असिस्टेंट चीफ प्रॉक्टर डॉ अशोक कौशिक, डॉ कपिल कौशिक, डॉ विजय नारायण, अनिल गुप्ता, अजीत सिंह, रमन बिहारी, मुकेश कुमार ,संतोष सिंह आदि उपस्थित रहे। कॉलेज कर्मचारी संघ के सचिव/ कार्यक्रम संयोजक संजय सिंह द्वारा श्री लवानिया जी के सेवा काल में किए गए उनके उत्कर्ष कार्य, सहयोग आदि को स्मरण किया कार्यक्रम का संचालन संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ रामदत्त मिश्रा ने किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]