श्रद्धालुओं, स्थानीय निवासियों और व्यापारियों की सुविधा एवं सुरक्षा के लिए बेहतर करें ट्रैफिक व्यवस्था

 

मथुरा।मलूक पीठ आश्रम में ‘संवाद से समाधान’ के तहत वृन्दावन में ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर करने को लेकर शुक्रवार शाम चर्चा हुई। इसमें मथुरा-वृन्दावन विधायक पं. श्रीकान्त शर्मा ने पुरोहित समाज के पदाधिकारियों, व्यापारिक संगठनों, स्थानीय निवासियों और मंदिरों के सेवायतों के सुझाव सुने। सुझावों के आधार पर उन्होंने पुलिस, ट्रैफिक व विकास कार्यों से संबंधित अधिकारियों को कदम उठाने के निर्देश दिए।

उन्होंने परिक्रमा मार्ग में पैदल चल रहे श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए वाहनों के प्रवेश को सीमित करने के लिए कहा। कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था का कड़ाई से पालन हो लेकिन बुजुर्ग व बीमार व्यक्तियों को लेकर जा रहे ई रिक्शा को न रोका जाये। ई रिक्शा में आपातकालीन नंबरों के बोर्ड लगाए जाएं। प्रमुख मंदिरों के मार्गों में ई रिक्शा का न्यूनतम किराया निर्धारित करने व डिस्प्ले करने के लिए भी कहा।

 

उन्होंने कहा कि होटल, गेस्ट हाउस व्यापारिक प्रतिष्ठान, धर्मशाला के बाहर वाहनों के खड़े होने से जाम की स्थिति बनती है। वाहनों को पार्किंग में खड़ा करने के लिए प्रोत्साहित करें।

 

दुकानों के सामने अतिक्रमण ना करने की अपील की। ई-रिक्शा और टेंपो को निर्धारित रूट में चलाने और निर्धारित जगहों पर खड़े करने के लिए कहा।

 

उन्होंने कहा कि स्थानीय निवासियों के वाहनों को समस्या ना आए यह सुनिश्चित करें। साथ ही बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं का भी उत्पीड़न न हो। व्यापारिक प्रतिष्ठानों व भवन निर्माण की सामग्री वाले वाहनों को रात 9:30 से सुबह 6 बजे तक रियायत दें।

 

ट्रैफिक अधिकारियों ने बताया कि अब तक 631 ई-रिक्शा का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। विधायक पं. श्रीकान्त शर्मा ने कहा कि स्कूल व कॉलेज के छात्रों को वाहन बदल-बदलकर जाना पड़ता है। जो खर्चीला भी है, इसका समाधान कर छात्रों को राहत पहुंचाई जाये।

 

उन्होंने कहा कि व्यवस्था ऐसी हो कि यात्री आएं तो रात्रि विश्राम करें, खरीदारी करें, स्थानीय परिवहन व्यवस्था का प्रयोग करें और सुखद अनुभव लेकर जाएं।

 

उन्होंने ट्रैफिक व्यवस्था की सहूलियत के लिए आवश्यक निर्माण कार्यों के भी निर्देश दिये। स्मार्ट सिटी योजना व मथुरा-वृन्दावन मास्टर प्लान में भी ट्रैफिक मैनेजमेंट पर जोर देने के लिए कहा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]